नई शिक्षा नीति के विरोध में डीएसओ ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आग्रेनाइजेशन के बेनर तले छात्रों ने शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं की निराकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने फीस वृद्धि, नई शिक्षा नीति को वापस लिए जाने की मांग करते हुए नारेबाजी की। छात्रों ने CAA व NRC को विभाजनकारी करार देते हुए, इस निर्णय को भी वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की है। साइंस कॉलेज गेट के पास किए गए इस प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष शुभम पाण्डेय के साथ जिला सचिव सुनीता, मेनका, दीपा, राधा, दिव्या, आकाश, शिवानी, मुकेश, श्रुति, प्रीति, साक्षी सहित विभिन्न स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल थे।