रायपुर: प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। रायपुर कलेक्ट्रेट के एडीसी प्रदीप उपाध्याय की आत्महत्या के बाद दीपक बैज ने सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा कि प्रताड़ना के आरोपित अधिकारियों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है और इन्हें संरक्षण कौन दे रहा है। दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में असफल हो रही है।
रायपुर कलेक्ट्रेट के एडीसी प्रदीप उपाध्याय ने दो दिन पहले आत्महत्या की थी, और सुसाइड नोट में तीन अपर कलेक्टरों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इसके बावजूद अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। दीपक बैज ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार केवल अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने मांग की है कि गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। इस मुद्दे पर पीसीसी चीफ ने जल्द ही राज्यपाल से भी मुलाकात करने की बात कही है।