10 वर्षीय धार्मिक प्रभावक अभिनव अरोड़ा के परिवार ने की मथुरा कोर्ट में याचिका, ट्रोलिंग और धमकियों के मामले में सात यूट्यूबर्स के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग

धार्मिक प्रभावक अभिनव अरोड़ा, जिन्हें उनके अनुयायी प्यार से ‘बाल संत बाबा’ कहते हैं, के परिवार ने सात लोगों के खिलाफ मथुरा कोर्ट में याचिका दायर की है, जिन पर अभिनव के सोशल मीडिया कंटेंट को लेकर ट्रोलिंग का आरोप है। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनव की माँ द्वारा दाखिल शिकायत में सात यूट्यूबर्स को आरोपी बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। अभिनव की माँ का आरोप है कि इन यूट्यूबर्स ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उनके 10 वर्षीय बेटे के धार्मिक विश्वासों का मजाक उड़ाने और उसे बदनाम करने की कोशिश की गई।

अभिनव के परिवार का दावा है कि ये यूट्यूबर्स न केवल “हिंदू विरोधी” हैं बल्कि उन्होंने अभिनव की निजता का भी उल्लंघन किया है। शिकायत में कहा गया है, “आरोपियों की हरकतों ने शिकायतकर्ता के नाबालिग बच्चे को भारी मानसिक कष्ट पहुंचाया है। अभिनव अपनी धार्मिक आस्थाओं का पालन और सामान्य जीवन बिना डर के नहीं जी पा रहा है।”

अभिनव अरोड़ा, जिनके इंस्टाग्राम पर 9.5 लाख से अधिक अनुयायी हैं, सोशल मीडिया पर हिंदू त्योहारों का उत्सव, शास्त्रों का पाठ और धार्मिक महापुरुषों के साथ संवाद करते हुए प्रेरक सामग्री साझा करते हैं। हाल ही में उनके परिवार ने दावा किया कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह की ओर से अभिनव को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में अभिनव की माँ ज्योति अरोड़ा ने ANI से बात करते हुए कहा कि उनके बेटे ने केवल भक्ति कार्य किए हैं, फिर भी उसे इतनी प्रताड़ना सहनी पड़ रही है।

उन्होंने कहा, “हमारे सामाजिक उत्थान की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभिनव ने केवल भक्ति कार्य किए हैं, इसके बावजूद हमें धमकियाँ मिल रही हैं।”