रायपुर में 65 लाख की धोखाधड़ी का मामला, दो पक्षों ने विवादित जमीन का सौदा कर किसान से ली भारी रकम

रायपुर के एसपी कार्यालय में 65 लाख रुपये की धोखाधड़ी की दो शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिसमें दावा किया गया है कि विवादित जमीन के बदले में दो अलग-अलग पार्टियों ने सौदा कर बड़ी रकम ले ली। शिकायतकर्ता निलेश भरत चतवानी के अनुसार, मंदिरहसौद क्षेत्र के ग्राम कोटनी में स्थित खसरा नंबर 753 के एक हिस्से का सौदा उनके साथ 1.18 करोड़ रुपये प्रति एकड़ की दर से किया गया था। सौदे में दोनों पक्षों, अमित खंडेलवाल और सुमित खंडेलवाल, ने निलेश को अपने मित्र रवि किशोर केशरवानी से मिलवाया और 32 लाख 50 हजार रुपये की दो किस्तों में एडवांस भी लिया गया।

हालांकि, जब निलेश उस जमीन को देखने पहुंचे, तो वहां एक बोर्ड लगा मिला जिसमें बताया गया था कि किसान छबिलाल ने उस जमीन की रजिस्ट्री को शून्य कराने का मामला अदालत में प्रस्तुत किया है। इस पर निलेश ने किसान से संपर्क किया तो पता चला कि उक्त जमीन पर पहले से ही विवाद है, और किसान ने उस जमीन के लेन-देन को लेकर विवादित होने का बोर्ड लगा दिया है।

इस मामले में निलेश ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों नैना अग्रवाल और रवि केशरवानी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। नैना अग्रवाल का कहना है कि रवि केशरवानी के साथ वे पहले काम करती थीं और उन्हें इस सौदे की जानकारी नहीं है। वहीं रवि ने बताया कि इस मुद्दे को जल्द सुलझा लिया जाएगा। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।