छत्तीसगढ़ में बिजली लाइन के संपर्क में आने से तीन हाथियों की मौत, मानव-हाथी संघर्ष बढ़ता संकट

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जंगल में बिजली लाइन की चपेट में आने से तीन हाथियों, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है, की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार रात रायगढ़ के चुहकीमार जंगल में हुई, जहां माना जा रहा है कि हाथी राज्य के बिजली विभाग की 11 केवी ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आए। रायगढ़ डिवीजन के वन अधिकारी स्टायलो मंडावी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पशु चिकित्सकों की एक टीम ने पोस्टमॉर्टम किया। मामले की जांच की जाएगी।

पिछले छह वर्षों में छत्तीसगढ़ में 70 से अधिक हाथियों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 13 हाथियों की मौत 2024 में बिजली के झटके से हुई। राज्य के उत्तरी हिस्से में मानव-हाथी संघर्ष गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। विशेषकर सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में इस समस्या की बढ़ोतरी देखी जा रही है।

वन विभाग के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में राज्य में हाथियों के हमले से 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और केवल 2022 में 104 लोगों की मौत और 243 फसल नुकसान के मामले सामने आए हैं। राज्य सरकार और वन विभाग के लिए मानव-हाथी संघर्ष एक बड़ी चुनौती बन गया है।