राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 26 अक्टूबर को राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले के भिलाई में आयोजित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।
राष्ट्रपति सुबह 9.20 बजे राजभवन से प्रस्थान कर रायपुर के गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर जाएंगी, जहां वे दर्शन और आरती करेंगी। इसके बाद वे रायपुर एयरपोर्ट से विशेष हेलीकॉप्टर द्वारा भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगी।
राष्ट्रपति मुर्मु पूर्वान्ह 11.15 बजे से 12.15 बजे तक आईआईटी भिलाई के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी और विद्यार्थियों को संबोधित करेंगी। इसके बाद वे दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर एयरपोर्ट वापस लौटेंगी।
दोपहर में राष्ट्रपति नवा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नवीन शासकीय आवास में आयोजित सम्मान समारोह और भोज में शामिल होंगी।
अपराह्न 3.30 बजे, राष्ट्रपति पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ साइंस एवं आयुष विश्वविद्यालय, नवा रायपुर के तृतीय दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी।
शाम 5.10 बजे राष्ट्रपति विशेष विमान द्वारा रायपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।