बरेली: थाना कैंट क्षेत्र के ठिरिया निजावत खां में सोमवार रात एक दुकान से 40 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए। हालांकि, नकली नोट किसके हैं, इसका अब तक पुलिस पता नहीं लगा सकी है। पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन सबूत न मिलने पर उन्हें छोड़ दिया। नकटिया चौकी इंचार्ज मोहित चौधरी ने तीन दिन बाद अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
चौकी इंचार्ज के मुताबिक, चेयरमैन इमरान अली ने सूचना दी थी कि याकूब कुरैशी की दुकान पर नकली नोटों की चार गड्डियां मिली हैं। मौके पर पहुंचकर 40 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए। पूछताछ में हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला।
नकली नोटों में गड़बड़ियां जांच के दौरान पाया गया कि कई नकली नोटों के सीरियल नंबर एक जैसे हैं और महात्मा गांधी के वाटरमार्क की तस्वीर धुंधली है। असली नोटों की तुलना में नकली नोट का कागज मोटा है, और हरी पट्टी पर आरबीआई लिखा नहीं है।
नेपाल के रास्ते आ रहे हैं नकली नोट इससे पहले इज्जतनगर पुलिस ने एक अन्य मामले में 13 अक्टूबर को शाहजहांपुर निवासी विवेक मौर्य को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। विवेक ने पूछताछ में बताया कि ये नोट नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से आ रहे थे।
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ठिरिया निजावत खां में बरामद नकली नोट कहां से आए और इन्हें कौन लाया।