छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र सौंपा, ‘मेरा घर-पीएम सूर्यघर’ अभियान की शुरुआत

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चयनित 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और दीपावली से पहले विद्युत कर्मियों को 12 हजार रुपये तक बोनस/एक्सग्रेसिया देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘मेरा घर-पीएम सूर्यघर’ जनजागरण अभियान की शुरुआत भी की। इस अभियान के तहत राज्य में वर्ष 2027 तक 5 लाख घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा, “दीपावली रोशनी का त्यौहार है, और विद्युत कर्मियों से बढ़कर भला ‘रोशनी बांटने वाला’ कौन हो सकता है।” उन्होंने विद्युत कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस त्यौहार के दौरान उनका कार्यभार बढ़ जाता है, लेकिन उन्होंने हर बार अपने कर्तव्यों का शानदार तरीके से निर्वहन किया है।

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत, मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना से न केवल घरों को सौर ऊर्जा से रौशन किया जाएगा, बल्कि लाभार्थी अतिरिक्त बिजली बेचकर बिजली विक्रेता भी बनेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना से सोलर पैनल सप्लाई, इंस्टालेशन और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा।

मुख्यमंत्री साय ने सौर ऊर्जा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि इसका उपयोग बढ़ाने से परंपरागत तरीकों से हो रहे बिजली उत्पादन पर दबाव कम होगा और ग्रीन एनर्जी की दिशा में राज्य निरंतर आगे बढ़ेगा। उन्होंने शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों में भी सौर ऊर्जा के उपयोग की बात कही।

कार्यक्रम में पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, और विधायकगण सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर पॉवर कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार, राजेश कुमार शुक्ला और भीमसिंह कंवर भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page