नवनिर्वाचित निगम सभापति का किया जिला अधिवक्ता संघ ने अभिनंनदन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर पालिक निगम के नवनिर्वाचित सभापति राजेश यादव का मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ द्वारा अभिनंनदन किया गया। सभापति राजेश यादव के अधिवक्ता संघ कार्यालय में प्रथम आगमन पर संघ के पदाधिकारियों के साथ सदस्यों ने उनका स्वागत करते हुए शुभकामनाए दी। इस दौरान संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल, पार्षद व पूर्व अध्यक्ष नीता जैन, रमेश शर्मा, उपाध्यक्ष प्रकाश धन्डोरे, पूजा मोंगरी, सचिव रविशंकर सिंह, सहसचिव किशोर यादव, कोषाध्यक्ष संतोष देवांगन, रविशंकर मानिकपूरी, आशीष सूर्यवंशी, आलोक सारस्वत, अजय शर्मा, अमर जैन, विजय सोनकर, किरण गुप्ता, इजराइल शरीफ, रामकली यादव, अनिल जायसवाल, दानिश परवेज़, कौशल किशोर सिंह, विजय कसार, नाहिद हसन, मनोज मून, गौरी चक्रवर्ती, दीपेंद्र देशमुख आदि मौजूद थे।