छत्तीसगढ़ DMF घोटाले में माया वारियर गिरफ्तार, ED की हिरासत में 23 अक्टूबर तक

छत्तीसगढ़ में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (DMF) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माया वारियर को गिरफ्तार किया है। माया वारियर, जो कोरबा में आदिवासी विकास विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर रह चुकी हैं, पर DMF फंड के दुरुपयोग का आरोप है। ED ने माया वारियर को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 23 अक्टूबर तक रिमांड पर भेज दिया गया है।

ED की यह कार्रवाई DMF फंड घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं की जांच का हिस्सा है। माना जा रहा है कि माया वारियर की गिरफ्तारी से इस घोटाले के और कई पहलू उजागर हो सकते हैं।

प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में लगातार जांच कर रहा है और घोटाले में जुड़े अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।