मुंबई से मस्कट जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 1275 को बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत आइसोलेटेड बे में ले जाया गया। इंडिगो एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई। इस दौरान यात्रियों को सहायता और ताज़ा जलपान प्रदान किया गया। एयरलाइंस ने इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।
यह धमकी उस समय आई जब कुछ घंटे पहले ही एयर इंडिया की मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट को सुरक्षा कारणों से दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया था। मुंबई एयरपोर्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर बम की धमकी मिली, जिसके बाद विमान को दिल्ली डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, विमान को IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया है और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और यात्रियों व क्रू मेंबर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।