हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक जीत, वन मंत्री केदार कश्यप का कांग्रेस पर तंज

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार जीत दर्ज कर सत्ता की हैट्रिक लगाई है। इस जीत के बाद छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने विपक्ष की कांग्रेस पार्टी को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करते हुए कहा कि इस बार भी कांग्रेस ने जलेबी का ऑर्डर दिया था, लेकिन वे उसे भी नहीं उठा पाए।

कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पिछले 15 वर्षों से लगातार मिठाइयों का ऑर्डर दे रही है, पर उनका ऑर्डर कभी पूरा नहीं हो पाता। इस बार भी कांग्रेस नेताओं ने जलेबी की बड़ी-बड़ी बातें की थीं, पर अब वे नहीं जानते कि वे अपना अगला नाम क्या रखेंगे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हम कांग्रेस के नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाएंगे और उन्हें जलेबी खिलाएंगे।

इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले अमरजीत भगत द्वारा हार पर मूंछ मुंडवाने की घोषणा का भी जिक्र करते हुए कश्यप ने कहा कि जनता ने ही उनकी मूंछ काट दी, और अब वे मूंछ दिखाने लायक भी नहीं रहे।

जम्मू-कश्मीर में हुए चुनाव परिणामों पर बोलते हुए केदार कश्यप ने कहा कि भाजपा का प्रदर्शन वहां अच्छा रहा, और पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा भविष्य में और बेहतर काम करेगी, क्योंकि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का वहां सकारात्मक असर हुआ है।