जिला पंचायत चुनाव, क्षेत्र क्र. 5 से पुष्पा होंगी कांग्रेस की उम्मीदवार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए कांग्रेस ने लंबित क्षेत्र क्र. 5 से अपने अधिकृत उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व महामंत्री नीलेश चौबे ने बताया कि दुर्ग जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 5 से पुष्पा यादव (सिरसा) को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुमोदन के बाद यह घोषणा की है।