दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम दुर्ग के महापौर पद का सेहरा कांग्रेस प्रत्याशी धीरज बाकलीवाल के सिर बंध गया है। उन्होंने भाजपा के नरेंद्र बंजारे को 20 मत से हराया।। 60 पार्षदों में से 40 ने धीरज बाकलीवाल के पक्ष में वोट दिया। नरेंद्र बंजारे को 20 मतों से ही संतोष करना पड़ा। सभापति पद के लिए मतदान प्रारंभ हो गया है।