नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पाईप बम और बंदूक के साथ दो गिरफ्तार

सुकमा: पुलिस ने नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पाईप बम और बंदूक बरामद की गई है। एसपी किरण चव्हाण और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में थाना चिंतलनार से जिला बल, डीआरजी और 206 कोबरा वाहिनी की संयुक्त टीम ने एरिया डोमिनेशन के लिए गड़गड़मेटा, मुकरम और आसपास के जंगलों में अभियान चलाया।

इस दौरान, सुरक्षा बलों ने ग्राम मुकरम के पास एक छोटे नाले पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जो जूट की बोरी और कपड़े में लिपटा सामान लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे। टीम ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम माड़वी भीमा और कवासी बंडी बताए।

माड़वी भीमा के पास से 10 किलो वजन का पाईप बम और कवासी बंडी के पास से एक भरमार बंदूक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नक्सली संगठन के मिलिशिया सदस्य हैं और पुलिस को नुकसान पहुंचाने की योजना के तहत ये हथियार रखे हुए थे।

दोनों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।

You cannot copy content of this page