छत्तीसगढ़ में मौसम का मिला-जुला रूप: कहीं बारिश, कहीं धूप

छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का दोहरा रूप देखने को मिल रहा है। बुधवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में खंड वर्षा हुई, जहां कुछ इलाकों में तेज बारिश देखी गई, वहीं कई जगहों पर धूप खिली रही।

रायपुर के कोटा इलाके में सुबह 10 बजे तेज बारिश दर्ज की गई, जबकि गुढ़ियारी क्षेत्र में उसी समय धूप दिखाई दी। इसी तरह शाम को पचपेड़ी नाका क्षेत्र में तेज बारिश हुई, जबकि अन्य इलाकों में केवल हल्की बूंदाबांदी देखी गई।

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में गरज-चमक और वज्रपात की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है। बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।

सबसे अधिक वर्षा कोंडागांव जिले के धनोरा में 20 मिमी दर्ज की गई। वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बलरामपुर में 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

अन्य स्थानों पर भी बारिश दर्ज की गई, जैसे लाल बहादुर नगर और सरोना में 20 मिमी, जबकि कोंटा, जगदलपुर, मोहला और अन्य क्षेत्रों में 10 मिमी से कम बारिश हुई।

मौसम के इस बदलते मिजाज से लोगों को कहीं ठंडक महसूस हो रही है, तो कहीं उमस और गर्मी से जूझना पड़ रहा है।