दुर्ग (छत्तीसगढ़)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत के लिए प्रस्तावित चुनाव के लिए भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जिला पंचायत चुनाव प्रभारी अशोक बजाज ने क्षेत्रीय सांसद व जिला अध्यक्ष से विचार विमर्श के बाद यह घोषणा की है। घोषित सूची के अनुसार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से जितेंद्र साहू, क्षेत्र क्रमांक 2 से टिकम पटेल, क्षेत्र क्रमांक 3 से चंद्रकला मनोज मनहर, क्षेत्र क्रमांक 4 से अश्वनी टंडन, क्षेत्र क्रमांक 5 से डोमेश्वरी देशमुख, क्षेत्र क्रमांक 6 से संतोषी कृष्णा देशमुख, क्षेत्र क्रमांक 7 से माया बेलचंदन, क्षेत्र क्रमांक 8 से मुकेश बेलचंदन, क्षेत्र क्रमांक 9 से हर्षा लोकमणि चंद्राकर, क्षेत्र क्रमांक 10 से मोरध्वज (मोनू ) साहू, क्षेत्र क्रमांक से 11 अरुणा ठाकुर , क्षेत्र क्रमांक 12 से नारद साहू को अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है। प्रत्याशियों के घोषणा के लिए हुई संपन्न बैठक में लोकसभा सांसद विजय बघेल, जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना भी शामिल थे।