मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आरंग में पांच कन्या छात्रावासों का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को आरंग में पांच नए कन्या छात्रावासों का शुभारंभ किया। आठ करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित इन छात्रावासों में अनुसूचित जाति की 300 छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी हॉस्टल और छात्रावासों में दो हजार सीटों की वृद्धि करने की घोषणा भी की।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने माइनर नगर वितरक शाखा क्रमांक-एक पोढ़ापार रसोटा तुलसी केशला के जीर्णोद्धार, आरंग एसडीएम और तहसील कार्यालय के कर्मचारियों के लिए आवास के निर्माण, आरंग रेस्ट हाउस के विस्तार और जीर्णोद्धार की भी घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान, विधायक गुरु खुशवंत साहेब की मांग पर भंडारपुरी गुरुद्वारा परिसर के निर्माण के लिए 17 करोड़ रुपए की मंजूरी भी दी गई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कन्या छात्रावास परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत रामफल का पौधा भी रोपा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा विकास का मूल मंत्र है और यह केवल नौकरी पाने का माध्यम नहीं, बल्कि एक आदर्श समाज की नींव है।

मंत्री रामविचार नेताम ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशासन और विकास को सरकार की प्राथमिकता बताया।