पोटिया क्षेत्र में जल्द मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा, निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र का विधायक ने किया मुआयना

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पोटिया क्षेत्र के 6 वार्डो के नागरिकों को जल्द की करीब में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। क्षेत्र के पोटिया वार्ड क्र. 56 में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाने की प्रक्रिया प्रगति पर है। इसके लिए यहां 75 लाख रु. की लागत से भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सोमवार को शहर विधायक अरूण वोरा ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए विधायक वोरा ने विशेष प्रयास कर स्वीकृति दिलाई थी। मुआयना के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गति पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि पोटिया में 10 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो जाने से आसपास के 6 वार्डों के निवासियों, एवं स्लम बस्तियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्हें जिला अस्पताल तक की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा जन स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान वार्ड पार्षद अनूप चंदनिया, नंदू महोबिया, अंशुल पांडेय, भोजराम यादव, जुगनू वर्मा सहित अन्य वार्डवासी भी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page