रायपुर (छत्तीसगढ़) । नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब राज्य के विभिन्न निगमों में अपना महापौर बनाने की कवायद में कांग्रेस ने तीन पर्यवेक्षकों को बदला है। कवासी लखमा को जगदलपुर की जगह धमतरी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं जगदलपुर के पर्यवेक्षक ताम्रध्वज साहू बनाए गए हैं। धमतरी मे अग्नि चंद्राकर की जगह कवासी लखमा और गरियाबंद में इंदरचंद धाड़ीवाल की जगह मदन तालेड़ा को पर्यवेक्षक बनाया गया है।