जबलपुर । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि जबलपुर के हवाई अड्डे का नाम गोंडवाना की प्रसिद्ध रानी दुर्गावती के नाम पर रखा जाएगा। यादव ने रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जबलपुर हवाई अड्डे (जिसे वर्तमान में डुमना हवाई अड्डा कहा जाता है) का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर रखने के लिए जल्द ही एक प्रस्ताव लाया जाएगा।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि जबलपुर के मदन महल क्षेत्र में एक फ्लाईओवर का नाम भी रानी दुर्गावती के नाम पर रखा जाएगा। यादव ने कहा, रानी दुर्गावती के जीवन, उनकी वीरता और सुशासन को देश-दुनिया के सामने लाने के लिए संगोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। उनके जीवन की गाथाओं को पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जाएगा।’’
मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के वर्ष में उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता दिखाने के लिए उनकी सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक जबलपुर में ही आयोजित की गई थी। यादव ने कहा कि देश में मुगल बादशाह अकबर का शासनकाल एक मुश्किल दौर था क्योंकि एक तरफ मेवाड़ के शासक महाराणा प्रताप उनसे लड़ रहे थे, तो दूसरी तरफ रानी दुर्गावती मुगलों के खिलाफ वन क्षेत्र में युद्ध कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने अपने जबलपुर दौरे में रानी दुर्गावती और उनके पुत्र वीरनारायण की समाधि पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।