मध्य प्रदेश : प्रशासनिक अमले से कहासुनी के बाद गांववाले का प्रदर्शन

एक गांववाले ने अपने दो बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गए और जान देने की बात कही, जब प्रशासनिक अमले उनकी झोपड़ी को हटाने पहुंचे। इस घटना का संदेश शिवपुरी जिले के सिरसौद के कुंअरपुर गांव से है। गांववासियों के अनुसार, उनका बड़ा भाई बिजली का पावर हाउस बनाने की तैयारी के लिए प्रशासन के द्वारा जगह खाली कराने की कोशिश की जा रही है। इसके विरोध में पूरा गांव कई जगह शिकायतें भी कर चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

मामला: गांव के रहने वाले गोपाल गोस्वामी के बड़े भाई केशव गोस्वामी पिछले 15 साल से झोपड़ी में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके आसपास की जमीन पर और लोगों ने कब्जा कर रखा है। प्रशासन उनकी झोपड़ी को तहस-नहस कर देने के बाद उनके पीछे बिजली का पावर हाउस बनाने की तैयारी कर रहा है।

प्रदर्शन: जब प्रशासनिक अमले झोपड़ी को तोड़ने पहुंचे, तो केशव गोस्वामी ने अपने दो बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गए। बाद में, जब अमला गांववासियों के साथ समझाईश की, तो उन्होंने नीचे उतरने के लिए राजी हो गए।

सारांश: इस मामले में ग्रामीणों की नाराजगी का समाधान जल्द हो, ताकि उनकी जरूरतों को सही ढंग से पूरा किया जा सके।

You cannot copy content of this page