भिलाई में मिक्सी बेचने के बहाने रेकी करके पाटन की ज्वेलरी दुकान में ₹20,25,000 की चोरी करने वाले चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। वहीं चार आरोपी अभी भी फरार हैं। पत्रकार वार्ता में एसपी सुखनन्दन राठौड़ ने बताया कि यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले तीन और रायपुर के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं चार आरोपी फरार है। पुलिस ने बताया कि पार्टनर के मनोहर लाल दिवाकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपियों में मुहर्रमपुर निवासी खिलेंद्र वर्मा ने अलीगढ़ यूपी से आए अपराधियों को बाइक में बैठकर दो दिनों तक मिक्सी बेचने के बहाने मोती ज्वैलर्स की रेकी कराने की बात स्वीकार ली। टीम ने अलीगढ़ से साकिब कुरैशी, जसवंत यादव, पप्पू प्रजापति को गिरफ्तार किया है। बाकी के आरोपी अभी फरार है।