बेटे ने बनाए शारीरिक संबंध, पीडि़ता घर पहुंची तो परिजनों ने की मारपीट, जुर्म दर्ज

शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध बनाए जाने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। वहीं पीडि़ता के आरोपी के घर पहुंचने पर उसके परिजनों ने युवती के सात मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस मामले में आरोपी के साथ उसके पिता के खिलाफ भी पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। पीडि़ता 20 वर्षीय युवती राजनांदगांव क्षेत्र की निवासी है। वह घरेलू काम करने के लिए गांव से भिलाई आती थी। इसी दौरान उसकी सुपेला निवासी जड्डू अहमद (33 वर्ष) से पहचान हुई और जड्डू ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। जिसके बाद शादी का प्रलोभन देकर उसे अपने घर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाने लगा था। 5 दिसंबर से 17 दिसंबर तक यह सिलसिला चलता रहा। जिसके बाद युवती आरोपी के परिजनों की मौजूदगी घर पहुंची तो परिजनों ने गाली गलौच कर उसके साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जड्डू के साथ उसके परिजनों के खिलाफ दफा 294, 323, 376, 493, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ कर दी है।