धर्म परिवर्तन को लेकर रिकेश सेन का विवादित बयान

दुर्ग। दरअसल विधायक ने माता लक्ष्मी की तुलना कमल की फूल से करते हुए कहा कि जो राम को लाया उन्हें फिर से लाना है। रिकेश सेन ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए हिंदुत्व की रक्षा के लिए अगर जान भी देनी पड़े तो देना, लेकिन धर्म को कभी बदलने नहीं देना। ऐसा कोई भी जो इस देश के अंदर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करें, उसकी गर्दन काट कर रख देगे। अगर इस प्रदेश में कोई ऐसा शहर है जो हिंदुत्व को सनातन धर्म को आगे बढ़ा सकता है तो वो दुर्ग शहर है। रिकेश सेन के इस भड़काऊ बयान से बीजेपी के बड़े नेताओं ने दूरी बना ली है और कमेंट से बच रहे हैं। दुर्ग से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद विजय बघेल ने कहा कि उन्होंने अभी ऐसा कोई वीडियो नहीं देखा है, उसे देखने के बाद ही वो कुछ कह पाएंगे।