लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दुर्ग जिले के अंतर्गत निर्वाचन व्यय निगरानी के तहत गठित फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी), स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के प्रभारी टीम की बैठक 24 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे कला मंदिर में आयोजित की गई है सिविक सेंटर भिलाई। निर्वाचन व्यय प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा आयोजित इस बैठक में सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं नोडल/सहायक नोडल अधिकारी ईईएम एफएसटी एवं एसएसटी प्रभारी अपनी टीम के साथ बैठक में उपस्थित रहेंगे।