Turkey में 5.6 तीव्रता का Earthquake, कुछ मकान क्षतिग्रस्त

मध्य तुर्किये में बृहस्पतिवार को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने यह जानकारी दी।
एजेंसी ने बताया कि भूकंप की वजह से कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी भी मौत या गंभीर रूप से किसी के घायल होने की अबतक खबर नहीं है।

आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक, राजधानी अंकारा से लगभग 450 किलोमीटर पूर्व में स्थित टोकाट प्रांत के सुलुसराय शहर में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया।
आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि भूकंप का झटका योजगाट सहित पड़ोसी प्रांतों में महसूस किया गया, जहां दो मंजिला इमारत ढह गई।

टोकाट के गवर्नर नुमान हातिपोग्लू ने बताया कि सुलुसराय के पास बुगदायली गांव में ईंट और लकड़ी के कई घर हो गए। इससे पहले दिन में सुलुसराय में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे जिनकी तीव्रता क्रमश:4.7 और 4.1 थी।

You cannot copy content of this page