Top News

सौम्या चौरसिया को SC-HC के बाद अब रायपुर की विशेष अदालत से झटका, जमानत अर्जी खारिज।

छत्तीसगढ़ 500 कोयला रॉयल्टी घोटाला मामले में जेल में बंद भूपेश बघेल सरकार की सबसे ताकतवर सिविल सेवा अधिकारी सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका रायपुर की अदालत ने खारिज कर दी है। 12 अप्रैल को जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने मंगलवार को सुनाए फैसले को सुरक्षित रख लिया. सौम्या चौरसिया को कोयला घोटाले में अहम भूमिका के लिए 16 महीने पहले ED ने गिरफ्तार किया था। तब से सौम्या रायपुर जेल में है। बता दें कि सौम्या चौरसिया की वकील कैलाश भादुड़ी ने जमानत याचिका में बच्चों की परवरिश का आधार बनाया था। ED के वकील डॉ सौरभ पांडेय ने विरोध किया.