जशपुर में हाथियों का आतंक जारी, ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथियों का आतंक जारी. क्षेत्र में हाथियों के हमले से ग्रामीणों की मौत का सिलसिला जारी है। इस बार एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

दरअसल, सोनाजोरी इलाके के रहने वाले सुनील कटुआं के पति जयंत कटुआं शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे घर का काम निपटाने के बाद नहाने के लिए हारुन नदी गई थी. पास के जंगल में तीन-चार हाथी थे। जब महिलाएं नदी में थीं. इसी बीच जंगल से निकले चारों हाथी नदी की ओर बढ़ रहे थे. जब महिलाओं ने हाथियों को नदी की ओर जाते देखा तो वे भाग गईं। जयंती गर्भवती थी इसलिए तेज़ नहीं दौड़ सकती थी। नतीजा यह हुआ कि वह गिरकर घायल हो गई। वन विभाग के अधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि गिरने से महिला को गंभीर चोटें आईं। वन विभाग के कर्मचारियों ने घायल महिला को उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और तत्काल वन विभाग के वाहन से अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

You cannot copy content of this page