महिलाओं के नाम से लोन निकाल कर हड़प ली थी रकम, पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी

महिलाओं को झांसा देकर उनके नाम से लोन फायनेंस करा रकम हड़पने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा अपनी गिरफ्त में लिया गया है। आरोपी द्वारा लगभग 16 महिलाओं के साथ छल किए जाने का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दफा 420 के तहत कार्रवाई की है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला पाटन थाना क्षेत्र का है। इस मामले की शिकायत आरोहण फायनेंस कंपनी के मैनेजर बृजमोहन सूर्यवंशी ने पुलिस में की थी। शिकायत में बताया गया था कि कंपनी में पूर्व में मानसिंग बमनिया (28 वर्ष) कार्य करता था। मानसिंग ने ग्राम की 16 महिलाओं को झांसा देकर उनसे दसल्तावेज हासिल कर लिए थे और इन दस्तावेजों के आधार पर कंपनी से महिलाओं के नाम पर लोन फायनेंस करवा लिया था। लोन की रकम महिलाओं को देने की बजाए मानसिंग ने अपने पास ही रख ली थी। इस लोन की कुछ किश्तें जमा करने के बाद वह नौकरी छोड़ कर भाग गया था। मानसिग द्वारा 3 लाख 18 हजार 260 रु. की रकम हडप किए जाने का आरोप लगाया गया है। मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की थी। इस दौरान पुलिस को मानसिंग के मध्यप्रदेश के आगर जिले में ग्राम सिंगनखेड़ा (नलखेड़ा) में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपी को अपने कब्जें में ले लिया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी को गिरफ्त में लेने में पाटन थाना प्रभारी नवीन बोरकर, कांस्टेबल महेन्द्र बंजारे, मनीष अग्निहोत्री, चंद्रशेखर गंजीर की विशेष भूमिका थी।

You cannot copy content of this page