छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया और रानू साहू से जांच चल रही है. प्रतिवादी से हिरासत केंद्र में आज दूसरे दिन भी पूछताछ की जा रही है। विशेष अदालत ने 4, 5 और 7 अप्रैल को इसकी इजाजत दे दी। जेल में एसीबी और ईओडब्ल्यू उनसे पूछताछ करेगी।
छत्तीसगढ़ में भोपेश सरकार के दौरान हुए कोयला घोटाले के आरोपों के सिलसिले में निलंबित आईएएस रानू साहू और पूर्व उपमुख्यमंत्री सौम्या चौरसिया से भी पूछताछ करेगी EOW। EOW के अनुरोध पर विशेष अदालत ने 7 अप्रैल तक जांच की इजाजत दे दी.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और आर्थिक अपराध ब्यूरो ने गुरुवार को IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने कहा कि EOW ने कोयले के परिवहन के लिए प्रति टन 25 रुपये टन की अवैध वसूली करने वाले एक सिंडिकेट के संबंध में दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की है। और यह पैसा किसे भेजा गया था? पूछे गए सूचना संबंधी सवालों का सभी निलंबित अधिकारियों ने गोलमोल जवाब दिया. बताया जाता है कि इन अधिकारियों ने वही जानकारी दी जो उन्होंने पूछताछ के दौरान ED को दी थी.