नगरीय निकाय चुनाव के तहत दुर्ग निगम के सभी वार्डो में बुधवार को राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय रोड़ शो के माध्यम से जनसंपर्क करेंगी। उनके साथ जगदलपुर के पूर्व विधायक व चुनाव प्रभारी संतोष बाफना भी रोड शो में शामिल रहेंगे। लगभग 7 घंटे के इस रोड़ शो के माध्यम से राज्य सभा सांसद व पूर्व विधायक वार्डो में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद सरोज पांडेय का यह रोड़ शो हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कांग्रेस के पक्ष में किए गए रोड़ शो का जवाब माना जा रहा है। सरोज पांडेय चुनाव प्रबारी संतोष बाफना के साथ रोड़ शो कि शुरुआत पटरीपार क्षेत्र से करेंगी। सुबह 10 बजे से प्रारंभ इस रोड़ शो का समापन शाम लगभग 5.30 बजे बोरसी चौक पर होगा। पार्टी कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार रोड शो सुबह 10 बजे पटरीपार के कातुलबोर्ड चौक से प्रारंभ होगा। पटरीपार के अंदरूनी इलाकों से होकर कादंबरी नगर, शक्ति नगर होकर सिकोलाभाठा के बाद पटरी पार कर शहीद चौक पहुंचेंगी। जिसके बाद गुरूद्वारा रोड होकर पोलसाय पारा होते हुए काफिला बाजार क्षेत्र पहुंचेगा।
इस रुट से गुजरेगा काफिला
रोड़ शो सुबह 10 बजे कातुलबोर्ड चौक से प्रारंभ होगा, जिसके बाद 11 बजे – जवाहर नगर, 12 बजे – मुखर्जी नगर, 1 बजे – गुरुद्वारा रोड, 2 बजे – चंडी चौक, 3 बजे – जवाहर चौक, 4 बजे – सत्ती चौरा, 5 बजे केलाबाड़ी के बाद शाम 5.30 बजे – बोरसी चौक पर इस रोड़ शो का समापन होगा।