बीजापुर में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मारे गए 13 नक्सलियों में से 5 नक्सलियों की पहचान हो गई है. इनमें पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) की दूसरी कंपनी के एकेएम रैंक के नक्सली और अन्य नक्सली शामिल हैं. बाकी नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. हम आपको बताना चाहेंगे कि 3 अप्रैल 2021 को टेकलगुड़ा में नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया था. घटना के परिणाम स्वरूप, 22 सैनिक मारे गए। इस घटना के तीन साल से भी कम समय के अंदर जवानों ने अपने साथियों की शहादत का बदला लेने के लिए 13 नक्सलियों को मार गिराया.

आपको बता दें कि मंगलवार को बीजापुर के कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में गंगालूर डिस्ट्रिक्ट कमेटी के नक्सलियों के बीच बैठक हुई थी. जवानों की टीम ने 13 नक्सलियों को मार गिराया. उनके पास से कई स्वचालित हथियार बरामद किये गये. जवानों को मारे गए नक्सलियों के शव मिले. हालांकि, नक्सलियों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. 13 में से 5 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है. इनमें नक्सली नंबर 2 पीपीसीएम (एसीएम रैंक) पीएलजीए सुखराम हेमला, हुंगा पारसी, हुंगा कुंजाम, सीताक्का (डीवीसीएम जितरू की पत्नी) और दुला सोनू शामिल हैं। ये सभी इलाकों के सबसे अच्छे नक्सली हैं. कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में हिस्सा लिया हैं. पुलिस बाकी आठ नक्सलियों की पहचान कर रही है. मारे गए नक्सलियों में तीन महिला नक्सली भी हैं.