गांजा व्यापार के खिलाफ CG पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अरबों के गांजे की जब्त की गई, दो गांजा डीलर गिरफ्तार।

पुलिस ने नशे के खिलाफ लड़ाई में बड़ी कामयाबी की है। जहां पुलिस ने एक ट्रक से 1,725 ​​किलो गांजा जब्त किया. इसकी लागत 8.62 करोड़ रुपये आंकी गई है. छत्तीसगढ़ में यह पहली बार है कि पुलिस ने एक साथ इतनी बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है.

पुलिस ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी गांजा की यह खेप उड़ीसा से तस्करी कर छत्तीसगढ़ के रास्ते महाराष्ट्र लाए थे। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को आज सुबह मुखबिर से ओडिशा के रास्ते भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की सूचना मिली.

इसके बाद महासमुंद जिले के सीमावर्ती थाना सिंघोड़ा के रेहटीखोल नाका में नाकेबंदी कर जांच शुरू की गई। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक क्रमांक एमएच 21 बीएच 5855 को रोका, जिसमें दो लोग सवार थे. पुलिस ने जब उनसे कार में लदे सामन के बारे में पूछा तो दोनों ने गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.