भाजपा ने की बागियों की लिस्ट तैयार, 2 एमआईसी मेंबर सहित 36 बागी हो सकते है बाहर

भारतीय जनता पार्टी ने दुर्ग निगम के पार्षद पद के चुनाव में अपने ही दल के अधिकृत प्रत्याशियों को चुनौती देने वालें प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है। पार्टी के निर्णय के खिलाफ जाने वालें इन प्रत्याशियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके लिए संगठन स्तर पर बागी भाजपाईयों की सूची तैयार कर ली गई है। जिनमें वर्तमान परिषद के दो एमआईसी सदस्य, 10 पार्षद व पूर्व पार्षदों के साथ 36 नाम शामिल है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ पार्षद चुनाव में ताल ठोकने वालें भाजपा के सदस्यों के खिलाफ जल्द की कार्रवाई होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके लिए बागी प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली गई है। इन बागियों को अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पर राहत दी जा सकती है, लेकिन फिलहाल ऐसी स्थिति निर्मित होते नहीं दिख रही है। पार्टी के आदेश की अनदेखी करने वालों में वर्तमान परिषद के पार्षदों के साथ संगठन के पदाधिकारी भी शामिल है। इसे देखते हुए प्रदेश आलाकमान ने ऐसे प्रत्याशियों को मतदान से पहले पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने का निर्णय किया है।
इन पर गिर सकती है गाज
बागियों की सूची में ऐसे भी नाम शामिल है जो पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ अन्य दल अथवा निर्दलीय प्रत्याशियों को खुले तौर पर समर्थन कर रहे है। इनमें पूर्व शहर अध्यक्ष महावीर लोढ़ा, पूर्व सभापति डॉ. देवनारायण तांडी व पूर्व एल्डरमेन प्रतीक उमरे शामिल हैं। इनके साथ ही वर्तमान परिषद के एमआईसी सदस्य शिवेंद्र परिहार (वार्ड 59), कविता तांडी (वार्ड 47) पर भी निष्कासन की तलवार लटक रही है। वर्तमान पार्षद ममता देवांगन (वार्ड 4), ज्ञानेश्वर ताम्रकार (वार्ड 9), प्रमोद पाटिल (वार्ड 19), अरुणसिंह (वार्ड 21), सविता साहू (वार्ड 53), पूर्व पार्षद भूलन साहू (वार्ड 2), नीलेश मड़ामे (वार्ड 12), मीना सिंह (वार्ड 23), श्याम शर्मा (वार्ड 30), नीता जैन (वार्ड 38) के अलावा संगठन से जुड़ें भूपेंद्र यादव (वार्ड 1), छाया श्रीवास्तव (वार्ड 6), राजा बाबू यादव (वार्ड 7), वसीम कुरैशी (वार्ड 8), अनूप सोनी (वार्ड 8), मोहम्मद साबिर (वार्ड 8), शांतिलाल यादव (वार्ड 11), नंद सागरवंशी (वार्ड 13), दिनेश मिश्रा (वार्ड 13), विजय सोनी (वार्ड 16), खिलावन मटियारा (वार्ड 16), मोहन केसवानी (वार्ड 24), बली यादव (वार्ड 27), अमर भोई (वार्ड 28), रोशनी साहू (वार्ड 29), रिक्की समुंद्रे (वार्ड 31), कमल देवांगन (वार्ड 34), रेखा जैन (वार्ड 38), पार्वती साहू (वार्ड 40), पुष्पा उमरे (वार्ड 42), दशरथ पेंडरिया (वार्ड 43), मनीषा साहू (वार्ड 46), प्लासिया तिग्गा (वार्ड 48), तुलसी सोनी (वार्ड 58) को भी पार्टी से बगावत करने के चलते बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।