नागपुर का शातिर चोर चढा पुलिस के हत्थे, चोरी की दो बाइक बरामद

शादी समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की दुपहिया वाहनों पर हाथ साफ करने वाले नागपुर के शातिर चोर को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। आरोपी के कब्जें से चोरी की दो बाइक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ दफा 379 के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़) । वाहन चोरी की इन वारदातों का खुलासा करने में पदमनाभपुर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने संदेह के आधार पर मूल रुप से नागपुर रहने वाले अमित उर्फ शानू गायकवाड़ (39 वर्ष) को हिरासत में लिया था। पूछताछ में अमित ने बताया कि उसने अपना ठिकाना दुर्ग रेलवे स्टेशन को बना रखा था। वह अलग अलग स्थानों पर आयोजित होने वाले शादी समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों के दुपहिया वाहनों की चोरी कर लेता था। आरोपी ने रायपुर नाका सिंधी भवन और उतई रोड स्थित गोंडवाना भवन से दो बाइक की चोरी किए जाने का खुलासा किया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से 82 हजार रु. कीमत की नई एक्टिवा 5-जी तथा 60 हजार रु कीमत की हीरो क्यूट क्र. CG25-एल- 8862 बरामद की गई। 1 लाख 42 रु. की कीमतों की दोनों बाइक जब्त कर अमित उर्फ शानू को जेल भेज दिया गया है।

You cannot copy content of this page