एक तरफा प्रेम के चलते किशोरी के घर में घुस उसके साथ अश्लील हरकत करने वाले नाबालिग को एक युवक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान युवक व नाबालिग ने किशोरी के परिजनों के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक तथा नाबालिग के खिलाफ दफा 342. 354, 506 तथा पाक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत कार्रवाई की गई है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। पीडि़त किशोरी स्कूल छात्रा है। स्कूल आने जाने के दौरान एक नाबालिग (17 वर्ष) द्वारा उसे परेशान किया जाता था और उसका मोबाइल नंबर हासिल उससे मोबाइल पर बात करने मजबूर करता था। किशोरी द्वारा बात करने से इंकार करने पर वह उसे एसिड से जला डालने तथा उसके भाई की हत्या कर देने की धमकी देते था। इस बात की जानकारी होने पर किशोरी के परजिनों द्वारा कुछ दिनों पूर्व नाबालिग को समझाइश दी थी। इस समझाइश से नाबालिग नाराज था। 8 दिसंबर की शाम वह अपने दोस्त संकेत उर्फ सोनू (19 वर्ष) के साथ किशोरी के घर पहुंचा। घर के सामने गाली गलौच करना प्रारंभ कर दिया। जिसके बाद उन्होंने किशोरी के चाचा के साथ मारपीट कर घर में बलात प्रवेश कर लिया। घर में मौजूद किशोरी की चाची को दूसरे कमरे में बंद कर किशोरी के साथ अश्लील हरकत करना प्रारंभ कर दी। किशोरी के शोर मचाने पर आस पडौस के लोग मौके पर इक्कठा होने लगे, जिन्हें देख कर दोनों बाइक से मौके से फरार हो गए। पीडित की शिकायत के आधार पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।