सीएम बघेल का पीएम पर हमला : मोदी बताएं महादेव एप से क्या हुई है डील, क्यों नहीं कर रहे गिरफ्तारी और एप बेन

रायपुर (छत्तीसगढ़)। महादेव सट्टेबाजी ऐप संबंधी आरोपों पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पीएम मोदी पूछ रहे हैं दुबई वालों से क्या संबंध है? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दुबई वालों से आपके क्या संबंध हैं? लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद भी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? यह गिरफ्तारी करना भारत सरकार का काम है। क्यों महादेव ऐप बंद नहीं हुआ था? ऐप बंद करना भारत सरकार का कर्तव्य है।

सीएम बघेल ने कहा कि मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि आपकी डील क्या है? अगर डील नहीं हुई है तो ऐप बंद क्यों नहीं कर रहे हैं? बिना किसी जांच के आपने आरोप लगा दिया। ईडी और आईटी घूम रही है, होटल में पैसा कैसे पहुंचा?

महादेव बेटिंग ऐप मामले में भूपेश बघेल का नाम सामने आने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रही है। बिना जांच मेरे ऊपर आरोप लगा दिए गए। भाजपा डरी हुई है इसलिए मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं। सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव बीजेपी नहीं जांच एजेंसियां लड़ रही हैं।

खुद पर लगे आरोपों को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा के लोग सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकते इसलिए ईडी और आईटी के माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ईडी द्वारा भूपेश बघेल के खिलाफ किए गए दावे मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के लिए भाजपा द्वारा रची गई एक साजिश है।

बता दें महादेव बेटिंग एप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया एप है। यह यूजर्स के लिए पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलने के लिए मंच है। इसके साथ ही एप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी।

You cannot copy content of this page