दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अनुसूचित जाति, जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि आदिवासी समाज की परम्परा और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित कर उसे आगे बढ़ाने राज्य सरकार विशेष पहल कर रही है। इसके तहत राज्य के विभिन्न संभागों में संभाग स्तरीय नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। केबिनेट मंत्री प्रेमसाय गुरुर विकासखंड में आयोजित संभाग स्तरीय नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नर्तक दलों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अपनी बधाई और कहा कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भी इस अवसर पर नर्तक दलों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
दुर्ग संभाग के कमिश्रर दिलीप वासनिकर ने बताया कि संभाग स्तरीय नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल में संभाग के पांच जिले बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा और कबीरधाम के नर्तक दल अपनी प्रस्तुति दे रहे है। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए नर्तक दलों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी, अपर कलेक्टर एके वाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ लोकेश कुमार चंद्राकर, आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त माया वारियर, वीर मेला आयोजन समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे।