नवदृष्टि फाउंडेशन की पहल से देह त्यागने के बाद भी साधना मित्रा की आंखें देख सकेंगी दुनिया का नजारा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नवदृष्टि फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे नेत्र दान अभियान से दो और नेत्रहीनों की आंखों को रौशनी मिल सकेगी। फाउंडेशन की इस पहल से प्रभावित भिलाई सेक्टर 10 निवासी सरकार परिवार ने अपनी वृद्ध माता के देहावसान के पश्चात उनकें नेत्रों का दान किया है। एस एन टेलिकॉम के संचालक शांतनु मित्रा ने अपनी माँ साधना मित्रा सरकार (70 वर्ष) के निधन के पश्चात नेत्रदान कराया है। शांतनु की मंशा पर नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया, अनिल बल्लेवार, राज आढ़तिया जिला चिकित्सालय की टीम ले कर स्पर्श हॉस्पिटल पहुंचे तथा साधना मित्रा सरकार के शव का कॉर्निया नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक,अरुण सिंह व शत्रुहन सिन्हा के सहयोग से सुरक्षित करवाया। कॉर्निया को डॉ संगीता भाटिया के निर्देश पर रायपुर मेडिकल कॉलेज पहुँचाया गया।
नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रभु दयाल उजाला, मुकेश आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, धर्मेंद्र शाह,गोपी रंजन दास, प्रमोद बाघ, राजीव अग्रवाल, संतोष राजपुरोहित, रितेश जैन,चेतन जैन, हरमन दुलई, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, जितेंद्र हासवानी, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नामदेव जसवानी, किरण भंडारी, खुर्शीद अहमद, आदि मित्रा परिवार के इस फैसले की सराहना की व साधना मित्रा सरकार को श्रद्धांजलि दी।