रायपुर पुलिस ने पकड़ा 37 लाख रुपए का संदिग्ध सोना, जेवरात और बिस्किट जब्त

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखकर चेकिंग की जा रहीं है। इसी क्रम में रायपुर के आजाद चौक थाने क्षेत्र बढ़ईपारा स्थित आरा मील के पास पुलिस चेकिंग के दौरान सोने के जेवरात और बिस्किट जब्त किए हैं। दरअसल, एक व्यक्ति कार्टून में कुछ सामान लेकर जा रहा था। इस पर पुलिस की नजर पड़ी। उसे रोकवाकर कार्टून को चेक करने पर उसमें सोने के जेवरात और सोने का बिस्किट निकला।

पुलिस ने जेवरात और सोने के बिस्किट के बारे में पूछताछ की। इस दौरान उसने अपना नाम वरूण गोयल निवासी गुढ़ियारी रायपुर का होना बताया। पुलिस ने सोने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की। इस पर उसने सोने के जेवरात और सोने की बिस्किट के किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं जुटा पाया। इसके साथ ही पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा था।

इस दौरान पुलिस ने महेश कॉलोनी थाना गुढ़ियारी रायपुर निवासी वरूण गोयल 35 साल को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से सोने के जेवरात और सोने की बिस्किट भी जब्त की गई है। सोने की वजन लगभग 589 ग्राम है। इसकी कुल कीमत लगभग 36 लाख 81 हजार 250 आंकी गई है। इसके साथ ही धारा 102 के तहत थाना आजाद चौक में कार्रवाई की गई है।

दरअसल, रायपुर पुलिस विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा और कानून व्यवस्था को देखते हुए आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन कर रही है। जिलों कर सभी थाना क्षेत्रों में फिक्स चेकिंग प्वाइंट लगाने के साथ ही पैदल पेट्रोलिंग कर रहे हैं। आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए समस्त प्रकार के वाहनों में अवैध रूप से शराब परिवहन, चुनाव से संबंधित अन्य सामग्री समेत कई संदिग्ध वस्तुओं की सघन चेकिंग करने के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखकर लगातार चेकिंग की जा रही है।

You cannot copy content of this page