छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 53 प्रत्याशियों की दूसरी सूची, दुर्ग शहर से अरूण वोरा, भिलाई से देवेन्द्र यादव ही होंगे प्रत्याशी

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में  53 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी शामिल हैं। इस प्रकार से छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से 83 प्रत्याशी अब तक घोषित कर दिए गए हैं।

सूची में तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए दुर्ग शहर विधानसभा से अरूण वोरा तथा भिलाई से देवेन्द्र यादव को फिर से मौका दिया गया है। वहीं अहिवारा विधानसभा के लिए निर्मल कोसरे की दावेदारी पर मुहर लगी है। वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर को मैदान में उतारा गया है।

देखें सूची…