नई दिल्ली। भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा सभा चुनाव के लिए तीसरी सूची जारी की है। जिसमें एक मात्र प्रत्याशी का नाम शामिल हैं। इस प्रकार से अब 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 86 क्षेत्रों के दावेदारों की घोषणा कर दी गई। वहीं मिजोरम से 9 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की गई है।
मिजोरम के विधानसभा लिए उम्मीदवारों की सूची जारी में 9 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। राज्य में सात नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाला है। भाजपा द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची में लुंग्लेई पश्चिम सीट से आर लालबियाक्तलुआंगी को टिकट दिया गया है। थोरंग से शांति विकास चकमा, हाचेक से मलसलत्लुअंगा और डंपा सीट से वनलालमुआका को टिकट दिया गया है।
भाजपा ने छत्तीसगढ़ के पंडरिया निर्वाचन क्षेत्र से भावना बोहरा को टिकट दिया है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव सात नवंबर और 17 नवंबर को दो चरण में होने वाला है। भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल है, ने मिजोरम और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है।