दुर्ग (छत्तीसगढ़)। श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति पुरानी गंज मंडी गंजपारा दुर्ग में शारदेय नवरात्र पर्व के पूर्व समिति द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया समिति अपनी परंपरा का सतत निर्वाहन करते हुए अपना 56वां वर्ष मनाने जा रही है।
इसी कड़ी में समिति के पूर्व अध्यक्ष विनीत जैन एवं किशोर जैन के कर कमलों से समिति ने अपना कार्यालय उद्घाटन करवाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के संरक्षकगण संयोजकगण पदाधिकारीगण गण एवं सदस्य गण उपस्थित थे।