बेमेतरा (छत्तीसगढ़)। बेमेतरा जिले में युवक की बदचलन हरकत उसकी मौत का कारण बन गई। इस हरकत से परेशान दो परिवार को लोगों ने उसे घर बुलाया और गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके आत्महत्या का रुप देने शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। मामले के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या की यह वारदात नांदघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई। बताया जा रहा है कि ग्राम मालदा निवासी गवेन्द्र यादव (20 वर्ष) बदचलन प्रवृति का था। उसकी हरकतों को लेकर आरोपी रामदयाल साहू (50 वर्ष) और नोहर साहू (23 वर्ष) का परिवार परेशान था। समझाइश के बाद भी गवेन्द्र की हरकतों में सुधार नहीं होने पर उन्होंने उसकी हत्या की योजना बनाई।
योजना अनुसार दोनों गवेन्द्र को अपने घर बुला कर ले गए। जहां रस्सी का फंदा बनाकर उसका गला घोष दिया और शव को गांव की बाड़ी के किनारे फेक दिया, जिससे मामला आत्महत्या का प्रतीत हो। दूसरे दिन मिलने पर मामलें की पड़ताल पुलिस ने शुरू की।
पूछताछ के दौरान गांव के करण ध्रुव ने खुलासा किया कि 20 सितंबर की रात लगभग 9.30 बजे गवेन्द्र को गांव के ही रामदयाल साहू (50 वर्ष) और नोहर साहू (23 वर्ष) अपने साथ घर लेकर गये थे।दूसरे दिन उसका शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों से पुछताछ की तो हत्या का मामला सामने आया।
पुलिस ने हत्या के आरोप में रामदयाल साहू (50 वर्ष) और नोहर साहू (23 वर्ष) दोनों निवाासी ग्राम मल्दा, थाना नांदघाट, जिला बेमेतरा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ दफा 302, 201, 120बी के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।