कालोनी के रहवासियों को नहीं उपलब्ध कराई सुविधाएं, रेरा ने किया रायपुर के एसपी डेवलपर्स के खिलाफ आदेश पारित

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ की राजधानी में लाभांडी में एसपी डेवलपर्स द्वारा विकसित रेहजा रेसीडेंसी कालोनी में रहवासियों को सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराए जाने के मामले में रेरा द्वारा आदेश पारित किया गया है। रेरा ने डेवलपर्स को रेसीडेंसी कोआपरेटिव सोसाइटी के खाते में दो माह की अवधि में 4.32 करोड़ रुपए की रकम जमा करने का आदेश दिया है। साथ ही प्रमोटर एस.पी. डेव्लपर्स प्रा. लि. द्वारा संजय रहेजा तत्काल अधिनियम के प्रावधान अनुसार रहेजा रेसीडेंशियल कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड आवेदक को मेंटनेंस का दायित्व हस्तांतरित करने तथा 02 माह के भीतर कन्वेयन्स डीड निष्पादित करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि लाभांडी में एसपी डेवलपर्स द्वारा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट रहेजा रेसीडेन्सी विकसित की गई है। प्रोजेक्ट में रहवासियों द्वारा भू-संपदा (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 की धारा-31 एवं छ.ग. भू-संपदा (विनियमन और विकास) नियम, 2017 एतद् पश्चात् नियम की कंडिका 35 के अंतर्गत प्रमोटर के विरूद्ध शिकायत प्रस्तुत की थी। प्रोजेक्ट में रहवासियों द्वारा बताया गया था कि प्रोजेक्ट रहेजा रेसीडेन्सी में बहुत सारी कमियाँ हैं। उसे सुधारा नहीं गया है। अनुमोदित विकास अनुज्ञा अनुसार अनुमोदित ले-आउट में पार्किंग क्षेत्र के लिये प्रवेश एवं निकास बिन्दु एक दूसरे के विपरीत दिशा में होने के कारण रहवासियों को बड़ी असुविधा एवं समस्याएं पैदा हो रही है। 
छ.ग. रेरा के वेबपोर्टल में प्रस्तुत की गई दस्तावेजों में भिन्नता है। प्रोजेक्ट में प्रमोटर द्वारा ब्रोशर में उल्लेखित सुविधाओं को पूर्ण नहीं किया गया है। प्रोजेक्ट में कारों के पार्किंग के लिये पार्किंग स्थल की व्यवस्था नहीं की गई है। प्रमोटर द्वारा रेरा अधिनियम, 2016 की धारा-17 अनुसार आबंटितियों के संघ को पंजीकृत हस्तांतरण विलेख को निष्पादित कर सामान्य क्षेत्र सुपुर्द करने के लिये दायित्वाधीन है। प्रमोटर सभी विशिष्टियों के साथ प्रोजेक्ट का विकास करने में असफल रहा है।

प्रमोटर द्वारा एकमुश्त रखरखाव शुल्क प्रमोटर एवं अनावेदक को संदाय कर चुके हैं और उन पर संदाय करने का कोई दायित्व नहीं है। फिर भी प्रमोटर द्वारा मेंटनेंस हेतु रहवासियों की सोसायटी को प्रोजेक्ट हस्तांतरित नहीं किया जा रहा है। प्रोजेक्ट में प्रमोटर द्वारा रहवासियों से वसूल की गई सिंकिंग फण्ड व संधारण मद की राशि हस्तांतरण नहीं की जा रही है।

दिलचस्प और उल्लेखनीय पहलू यह है कि प्रमोटर द्वारा भी रेरा में कॉलोनी के रहवासियों एवं सोसायटी के विरूद्ध शिकायत की गई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि प्रमोटर कॉलोनी निर्माण एवं विकास का समस्त कार्य कर चुका है, अब मेंटनेंस कॉलोनीवालों को सोसायटी बनाकर करना चाहिए, किन्तु रहवासी मेंटनेंस चार्ज नहीं देते है, न ही सोसायटी कॉलोनी को हेण्डओवर करता है, जिसके कारण प्रमोटर को प्रतिवर्ष करोड़ों का नुकसान हो रहा है। उसे अपने जेब से पैसा लगाकर कॉलोनी का रखरखाव करना पड़ता है।

दोनों पक्षों से प्राप्त शिकायत पर रेरा द्वारा कई चरणों में सुनवाई की गई और उभय पक्ष की सहमति से समस्या का समाधान तलाशने का उपक्रम किया गया। दोनों पक्षों की सहमति से रेरा द्वारा भू-संपदा (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 के दायरे में सुनवाई आदेश पारित किया गया। प्राधिकरण में प्रकरण क्रमांक – M-PRO-2023-01934 M-PRO-2023-01892 में प्राधिकरण द्वारा एकसाथ सुनवाई की गई। उक्त प्रकरण में प्राधिकरण द्वारा 20 सितंबर को प्रमोटर के विरूद्ध आदेश पारित किया गया।

आदेश में निर्देश दिया गया है कि प्रमोटर एस.पी. डेव्लपर्स प्रा. लि. द्वारा संजय रहेजा अनावेदक तत्काल अधिनियम के प्रावधान अनुसार रहेजा रेसीडेंशियल कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड आवेदक को मेंटनेंस का दायित्व हस्तांतरित करें, आवेदक एवं अनावेदक 02 माह के भीतर कन्वेयन्स डीड निष्पादित करें।
अनावेदक कन्वेयन्स डीड निष्पादन के समय ही सींकिंग फंड एवं मेंटनेंस प्रभार की राशि जो कि समेकित रूप से (-)29,18,616/- रूपये आवेदक के पक्ष में हस्तांतरित करें।
अनावेदक एस.पी. डेव्लपर्स प्रा. लि. द्वारा संजय रहेजा शेष आबंटितियों से वसूली योग्य शोध्य राशि सींकिंग फंड मद में 57,55,520/- रूपये एवं मेंटनेंस मद में 3,75,21,130/- रूपये अर्थात् कुल 4,32,76,650 रूपये दो माह के भीतर वसूल कर आवेदक रहेजा रेसीडेंशियल कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के खाते में जमा कराए।