दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भिलाई के खुर्सीपार में आईटीआई ग्राउंड में सिख युवक का हत्या के मामले में मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने दुर्ग कलेक्टर को मृतक के परिजनों ने हत्या को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी प्रदान करने का निर्देश दिया है। साथ पुलिस को हत्याकांड में शामिल अन्य सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द किए जाने की हिदायत दी है।
बता दें कि खुर्सीपार थाना अंतर्गत आईटीआई ग्राउंड में शुक्रवार 15 सितम्बर की रात आपसी विवाद को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक मलकीत सिंह उर्फ वीरू गुरुद्वारा बेबे नानकी जी प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह का बेटा था। इस हत्याकांड को लेकर सिक्ख व सिंधी समाज भारी आक्रोशित है। वहीं भाजपा ने भी इस हत्याकांड के विरोध में आंदोलन छेड़ने और दुर्ग बंद का आह्वान कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने धारा 302, 294, 506, 323, 147, 149 के अपराध पंजीबद्ध किया था। इस मामले में हत्या के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हैदराबाद प्रवास से वापस लौटते ही गंभीरता से लिया। मुख्यमंत्री ने पुलिस तथा जिला प्रशासन को हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने और हत्या के कारण पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान करने के दिशानिर्देश जारी किए है।