पुलिस के हत्थे चढ़ा चांदी तस्कर, 100 किलो से अधिक चांदी के साथ 4 गिरफ्तार, वेस्ट बंगाल से तस्करी कर लाते थे जेवरात

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पुलिस द्वारा चांदी तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया गया है। पुलिस 100 किलो से अधिक वजन के चांदी के जेवरात बरामद किए है। जिनकी कीमत लगभग 85 लाख रुपए आंकी गई है। तस्करी के आरोप में बिहार निवासी चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बरामद चांदी को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

मामला दुर्ग कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के आपापुरा मोहल्ले में चांदी की बिक्री का अवैध कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर दबिश दी गई और चार लोगों को हिरासत में लिया गया। इन आरोपियों के कब्जे से 100 किलोग्राम से अधिक वजन के चांदी के जेवरात बरामद किए गए। जिनके संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज आरोपियों के पास नहीं थे। पुलिस ने जेवरात को जब्त कर लिया। आरोपी प्रकाश सिंह के पिछले 10 वर्षों से आपापुरा में किराए के मकान में रहने की जानकारी भी सामने आई है।

पूछताछ में मुख्य आरोपी प्रकाश सिंह निवासी नालंदा (बिहार) ने बताया कि वह चांदी के जेवरात पश्चिम बंगाल से खरीद कर लाता था और दुर्ग के आपापुरा में लिए गए किराए के मकान से इनकी बिक्री का कारोबार करता था। प्रकाश सिंह के साथ इस किम में सन्नी कुमार, आकाश और रौशन सहयोग देते थे। पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से बरामद चांदी के जेवरातों की कीमत लगभग 85 लाख रुपए बताई जा रही है। जेवरों को धारा 102 जा. फौ. के तहत जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

चांदी की तस्करी के इस मामले का खुलासा प्रशिक्षु डीएसपी आकांक्षा पांडे तथा कोतवाली टीआई इंस्पेक्टर महेश ध्रुव के संयुक्त नेतृत्व में एएसआई आर. एल. वर्मा, कांस्टेबल अलाउद्दीन, लव पांडेय, राजकिशोर सोनी, प्रशांत पाटणकर, भद्रीविशाल की टीम ने किया है।