भारतीय जनता पार्टी की संभागीय चयन समिति द्वारा मंगलवार को जारी धमधा नगर पंचायत से अधिकृत प्रत्याशियों की सूची को निरस्त कर दिया गया है। बुधवार को पुनः अधिकृत प्रत्याशियों की सूची संगठन द्वारा जारी की गई है। पूर्व जारी सूची को निरस्त किए जाने का कारण टंकन त्रुटि बताया गया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। धमधा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों की जारी नई सूची के अनुसार वार्ड 1 से सुभद्रा देवांगन, वार्ड 2 से मलिक मोहम्मद कुरैशी, वार्ड 3 से अारुणि दानी, वार्ड 4. से विजेन्द्र दानी, वार्ड 5 से भूषण धीवर, वार्ड 6 से प्रतिमा यादव, वार्ड 7 से शशि यादव, वार्ड 8 चेतन सोनकर, वार्ड 9 सुमित ताम्रकार, वार्ड 10 मेनका राकेश सोनी, वार्ड 11 कुमारी बाई गेंडरे, वार्ड 12 कुंजीलाल ताम्रकार, वार्ड 13 प्रदीप ताम्रकार, वार्ड 14 पवन साहू तथा वार्ड 15 से हिरौंदी बाई साहू को प्रत्याशी बनाया गया है।