पाटन में 12 सितंबर को आयोजित होगा प्लेसमेंट कैम्प, विभिन्न कंपनियों के 235 पदों पर होगी भर्ती

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा सृजन  रोजगार अंतर्गत नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट का आयोजन  12 सितम्बर को समय प्रातः 10.00 बजे से शासकीय चंदुलाल चन्द्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा।

प्लेसमेंट में नियोजक टेक. महिन्द्रा, टेक. बुलेवार्ड टावर सी नोएडा, एयरटेल पेयमेंट बैंक टाटीबंध रायपुर, टेक्नोटास्क बिजनेस साल्यूशन प्रा.लि. भिलाई के लिए 235 लगभग पदों के लिए भर्ती की जाएगी। 

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण जाति प्रमाण पत्र, अंकसूची, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड इत्यादि एवं उनकी छायाप्रति के साथ 10.30 बजे नियत स्थान एवं समय पर उपस्थित हो सकते हैं। प्लेसमेंट ड्राइव हेतु आवेदक को दिये गये गुगल लिंक  bit.ly/placementcampregistration  के माध्यम से पंजीयन करना होगा।